आजादी के अमृत महोत्सव पर ब्लाक में लगेगा स्वास्थ्य मेला
16 Apr
के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर जिले के सभी ब्लाक में 18 से 23 अप्रैल तक विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों में चिकित्सकीय सेवाओं से लेकर विविध स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़ी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इन मेलों में आने वालों की आंखों की मोतियाबिंद जांच और नाक कान गले से जुड़ी.
जांच मरीजों की जाएंगी। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अर्पणा उपाध्याय ने सभी डीएम एवं सीएमओ को पत्र लिखा है। सीएमओ डा. नैपाला सिंह ने बताया कि मेले में चिकित्सा, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन, आंख, नाक कान एवं गले की जांच की जाएगी। इसके अलावा दांतों की जांच, त्वचा रोग, पोषण परामर्श,
एड्स, टीबी, मलेरिया और कुष्ठ की जांच की जाएगी। धूमपान व तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव के बारे में बताएंगे।18 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी कल्याणपुर और पतारा, 19 को सीएचसी भीतरगांव व बिधनू, 20 को सीएचसी घाटमपुर व सरसौल, 21 को सीएचसी बिल्हौर व ककवन, 22 को सीएचसी चौबेपुर व शिवराजपुर में स्वास्थ्य मिला लगेगा।
इसमें स्वास्थ्य विभाग, सहायक आयुक्त खाद्य, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष, शिक्षा, सूचना एवं प्रसार, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, दिव्यांगजन विभाग, आयुष्मान भारत के स्टाल लगेंगे।