Skip to contentके० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। स्मार्ट मीटर रीचार्ज कराने के बाद उपभोक्ताओं को घंटों बिजली का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अगले माह से बिजली के नए कनेक्शनों पर मजबूत कनेक्टिविटी वाले फोर-जी स्मार्ट मीटर लगने शुरू हो जाएंगे। अभी तक टू-जी स्मार्ट मीटर लगते थे। कमजोर कनेक्टिविटी की वजह से उपभोक्ताओं को मीटर रीचार्ज कराने व अन्य समस्याओं से जूझना पड़ता था।
फोर-जी मीटर लगने से ये समस्याएं खत्म हो जाएंगी। केस्को के अंतर्गत 6.6 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें 1.07 लाख कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगे हैं, जिसमें प्रीपेड तथा पोस्टपेड दोनों हैं। वर्ष 2019 में जन्माष्टमी पर प्रदेश भर में लाखों स्मार्ट मीटर अचानक बंद हो गए थे। इसके साथ ही प्रदेश में नए स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगा दी गई थी। बाद में स्मार्ट मीटर जंप करने, उनके तेज चलने,
रीचार्ज के बाद घंटों बिजली आपूर्ति न होने सहित बड़ी संख्या में शिकायतें सामने आईं। स्मार्ट मीटर में टू-जी सिम लगा होने की वजह से इसकी कनेक्टिविटी बहुत कमजोर है, जिसकी वजह से उपभोक्ताओं की समस्याएं बनी रहीं। यूपीपीसीएल (उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि.) ने स्मार्ट मीटर पर लगी रोक हटा दी है। मीटर लगाने वाली कंपनी एलएंडटी को इस शर्त के साथ अनुमति दी गई है कि टू-जी के स्थान पर.
फोर-जी स्मार्ट मीटर लगाए जाएं। केस्को मीटर विभाग के प्रभारी रजनीश कुलश्रेष्ठ बताते हैं कि अगले माह से नए कनेक्शनों पर फोर-जी स्मार्ट मीटर लगने शुरू हो जाएंगे। धीरे-धीरे सभी मीटरों को स्मार्ट मीटरों में बदला जाएगा।