के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता।शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए ठेले वालों को व्यवस्थित करने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत फूलबाग में आदर्श फल और सब्जी मंडी बनाई जाएगी। रेलिंग के अंदर सौ फेरी वालों को व्यवस्थित किया जाएगा और ग्राहकों को खड़े करने की जगह निर्धारित की जाएगी। राइट इट इनिशिएटिव.
अभियान के तहत नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन द्वारा गठित समिति फूलबाग में फूड एक्ट के मानकों के अनुरूप फल एवं सब्जी मंडी को व्यवस्थित किया जाएगा। अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता के नेतृत्व में जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी एसके सिंह, जोनल प्रभारी राजेश गुप्ता और अभियंता आरके सिंह ने क्षेत्र का निरीक्षण किया।
रेलिंग के अंदर ठेला खड़े करने के लिए जगह दी जाएगी साथ ही चार फीट जगह में ग्राहकों के खड़े होने की व्यवस्था की जाएगी। रेलिंग के बाहर एक भी ठेले नहीं खड़े होने दिए जाएंगे। ऐसा होने पर ठेलों को जब्त किया जाएगा। पेयजल, शौचालय और लाइट की भी व्यवस्था कराई जाएगी। सभी ठेले वालों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है उनको आईडी भी दी गई है।