6 करोड़ प्राइवेट जाब करने वालों के PF खाते में कब आएगा पैसा

के० एस० टी०,नई दिल्ली संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के 6 करोड़ प्राइवेट जाब करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। बताया जा रहा है कि देश के 6 करोड़ पीएफ कर्मचारियों के खाते में केंद्र सरकार का संबंधित मंत्रालय जल्द ही ब्याज का पैसा ट्रांसफर करने जा रही है। माना जा रहा है कि अगले महीने 30 जून को पीएफ खाताधारकों के एकाउंट में पैसा आना शुरू हो जाएगा। 30 जून के बाद अगले कुछ दिनों तक पैसा नहीं आए तो घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि 6 करोड़ खाताधारकों के पीएफ खातों में पैसा ट्रांसफर में.

संबंधित मंत्रालय को थोड़ा समय लगता है। गौरतब है कि ईपीएफओ ने अभी आधिकारिक तौर पर पैसा भेजने की तारीख का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन इस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि पीएफ काटने वाली संस्था 30 जून तक ब्याज का पैसा खाते में डालने शुरू कर देगी। इससे दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के करीब 6 करोड़ से ज्यादा पीएफ कर्मचारियों को फायदा होगा। जुलाई तक सभी कर्मचारियो के पीएफ खातों में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

कम ब्याज दर पर मिलेगा पैसा-: वित्त साल 2021-22 के लिए पीएफ पर ब्याज दर 0.40 प्रतिशत कम कर 8..10 प्रतिशत कर दी गई है। इस तरह वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पीएफ कर्मचारियों को 8.1 प्रतिशत पर ब्याज मिलेगा। यहां पर बता दें कि वित्त वर्ष 1977-78 में EPFO ने लोगों को पीएफ जमा पर 8 प्रतिशत ब्याज दिया था। इसके बाद से लगातार इससे ऊपर बना रहा है और अब 40 साल में मिलने वाला सबसे कम ब्याज है। इससे 6 करोड़ पीएफ कर्मचारियों को तुलनात्मक रूप से थोड़ा नुकसान होगा।

 

 

 

 

 

ऐसे चेक कर सकेंगे अपना पीएफ का ब्याज और कुल रकम-: अगर पीएफ अकाउंट से आपका मोबाइल फोन नंबर लिंक है उस रजिस्टर नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड-काल दें। कुछ सेकेंड में कुल रकम के जरिये आपको एसएमएस के जरिये आपको जानकारी मिल जाएगी। इसी तरह ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN भेजें। इससे पैसे की जानकारी मिल जाएगी।

उमंग के जरिये भी जान सकेंगे पीएफ की धनराशि-: पीएफ कर्मचारियों की सहूलियत के लिए उमंग ऐप भी है। उमंग ऐप में EPFO पर क्लिक करने के बाद Employee Centric Services पर क्लिक करना होगा। इसके बाद View Passbook पर क्लिक कर UAN और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। ये फीड करते ही पीएफ की धनराशि आपके सामने होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *