Skip to contentउर्फी जावेद अपने अतरंगी और अजब-गजब पहनावे के लिए मशहूर हैं। वह कहीं भी कभी भी कुछ भी पहनकर निकल जाती हैं। हालांकि आज वह अपना अतरंगी लिबास छोड़ कर ईद मना रही हैं। बता दें कि पिछले दिनों रमरान के मौके पर उर्फी को सलवार सूट पहने और सिर पर दुपट्टा डाले भी देखा गया था। उर्फी का ये लुक देखकर तो फैंस बिल्कुल हैरान रह गए थे।
अब ईद के खास मौके पर उर्फी जावेद का नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में उर्फी जावेद साड़ी पहनकर ईद के गाने पर डांस कर रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है-आप सभी को ईद मुबारक, इस खूबसूरत गाने के साथ। उर्फी जावेद ने नीले रंग की साड़ी पहनी है। बालों को खुला रखते हुए उन्होंने लाइट मेकअप किया है। उर्फी जावेद सिंगर जावेद अली के.
गाने ईद हो जाएगी पर डांस करती नजर आ रही हैं। उर्फी का ये वीडियो फैंस को पसंद आ रहा है। एक फैन ने लिखा- तुम बहुत सुंदर लग रही हो। वहीं दूसरे ने कहा- ईद मुबारक उर्फी। एक और शख्स ने कहा- कमाल है। बता दें कि इससे पहले उर्फी के सूट वाले वीडियो पर भी उनको खूब तारीफ मिली थी।