वाराणसी के कोदई चौकी में गिरा जर्जर मकान का छज्जा

के० एस० टी०,वाराणसी संवाददाता। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के कोदई बाजार में मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे जर्जर मकान का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। सकरी गली से गुजर रहे कई लोग घायल हो गए। उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई है। कुछ घायलों को स्थानीय पुलिस और क्षेत्रीय लोग अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद लोग लौट गए। अचानक जर्जर मकान का छज्जा गिरने से कोदई चौकी गली में अफरा-तफरी मच गई,

जिसको जिधर मौका मिला उधर भागने लगा। भागने में कई लोग जमीन पर गिर गए। वहीं, कुछ दुकानदार भी अपनी दुकान छोड़कर भाग गए। बताया जाता है कि दो बंदरों के आपस में लडऩे के दौरान जर्जर छज्जा टूटकर गिर पड़ा। ईद का नवाज पढ़कर लौट रहे और अक्षय तृतीया की भीड़ कोदई चौकी बाजार में थी। मंगलवार की सुबह अचानक जर्जर मकान का छज्जा भर भराकर गिरने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दशाश्वमेध एसीपी अवधेश पांडेय व.

थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा फोर्स के साथ पहुंच गए। दोनों तरफ से रास्ता रोकर स्थिति सामान्य किया। आसपास के दुकानदार दिनभर डरे-डरे से रहे, कई दुकानदार तो उस तरफ से गए ही नहीं। कुछ दुकानदार दिनभर जर्जर भवन को देखते रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

निर्माणाधीन मकान पर पहुंचे लोग-: जर्जर मकान के सामने एक पुराने मकान को तोड़कर नए सिरे से बनाया जा रहा है। अचानक छज्जा गिरने पर लोगों से सोचा कि निर्माणधीन मकान का हिस्सा गिर गया है। लोग निर्माणाधीन मकान के पास पहुंच गए। हालांकि, नजदीक पहुंचने पर स्थिति स्पष्ट हो सकी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जर्जन मकान का छज्जा गिरने से दो लोगों को हल्की चोटें आई है-: जर्जन मकान का छज्जा गिरने से दो लोगों को हल्की चोटें आई है। प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जर्जर मकान के बारे में जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है। वहीं, मकान मालिक संजय जायसवाल को जर्जर मकान दुुरुस्त कराने या गिराने को कहा गया है जिससे कोई हादसा नहीं हो।

-अवधेश पांडेय, एसीपी दशाश्वमेध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *