युवक दीपेंद्र की हत्या करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार
05 May
के० एस० टी०,सिकंदरा संवाददाता।सट्टी के महकापुर में युवक दीपेंद्र की शौचालय व रास्ते के विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने फरार चल रहे पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है।महकापुर गांव में नौ मार्च को किसान मंशाराम यादव का पारिवारिक बृजमोहन उर्फ बल्ली से रास्ते व वहां पर बने
शौचालय को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद बृजमोहन पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट की थी और मंशाराम के 32 वर्षीय बेटे दीपेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। बृजमोहन को पहले जेल भेज दिया गया था। मामले में.
फरार चल रहे राममोहन उर्फ लल्लन व उसका बेटे कप्तान सिंह को थाना प्रभारी सट्टी समरबहादुर सिंह ने गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया।