के० एस० टी०,कानपुर संवाददाता।कस्बे के पोस्ट आफिस गली में गुरुवार रात सड़क पर गाड़ी खड़ी करने के विरोध पर कार सवार युवकों ने दारोगा के ऊपर कुत्ता छोड़ दिया था और विरोध करने पर युवकों ने दो दारोगा के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर एक आरोपित को मौके से गिरफ्तार किया था। शुक्रवार पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। गुरुवार रात कस्बे के पोस्ट आफिस गली में सड़क पर खड़ी कार को किनारे लगाने की.
बात कहने पर कार सवार युवकों ने थाने के दारोगा नवनीत कुमार के ऊपर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया था। विरोध करने पर युवकों ने दारोगा नवनीत के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ दी थी। वहीं बचाने में साथ में मौजूद दारोगा दीपांशू भी पिट गए थे। दारोगा नवनीत की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने व सेवन क्रिमिनल अमेंडमेंट एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर एक आरोपित को मौके से गिरफ्तार किया था।
इंस्पेक्टर धनेश प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कस्बे के अशोक नगर निवासी कार्तिकेय पुत्र रवींद्र वर्मा को न्यायालय में पेश करने के बाद वहां से जेल भेज दिया गया।