के० एस० टी०,कानपुर देहात संवाददाता। परौंख गांव में राष्ट्रपति के रूट पथरी देवी मंदिर, आंबेडकर पार्क व बाकी जगह पर मवेशी खुले में न रहें, इसके लिए कैटल शेड बनाया जाएगा। शुरूआती कार्य प्रारंभ भी हो गया है। शेड बनाने में मनरेगा मजदूरों का सहारा लिया जा रहा है, जिससे उन्हें भी रोजगार मिल सके। गांव में लोग गाय-भैंस सड़क किनारे या खड़ंजे पर ही बांधते हैं।
ऐसे में राष्ट्रपति के कार्यक्रम में आने जाने के दौरान समस्या न हो, इसके लिए रूट पर ऐसे लोगों को चिह्नित किया गया है जिनके मवेशी बाहर बंधते हैं। गांव के ऐसे 14 लोग हैं जिन्हें कैटल शेड का लाभ दिया गया है। अब यहां पर मनरेगा के तहत काम हो रहा है और काम करने वाले भी गांव के ही रोजगार सेवक हैं। इससे जहां मवेशी शेड के अंदर बंधेंगे और धूप व बारिश से बचाव होगा।