उन्नाव में बस पलटने से दो की मौत और 25 यात्री घायल

के० एस० टी०,उन्नाव संवाददाता। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित बांगरमऊ क्षेत्र में एक डबल डेकर बस चालक की झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें दो की मौत हो गई। जबकि करीब 25 यात्री घायल हो गए। जिनमें से सात को गंभीर हालत में जिला अस्पताल समेत अन्य स्थानों पर रेफर किया गया। बस में कुल 100 लोग सवार थे। बस में सवार सभी यात्री जयपुर से बिहार जा रहे थे।

 

 

 

 

एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ क्षेत्र में आने वाले गांव सिरधरपुर के पास मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार बस चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई। जिसे देखो वह इधर-उधर भागने लगा। बच्चों, महिलाओं, युवा व बुजुर्ग समेत 100 लोगों से भरी बस में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे यूपीडा व पुलिस कर्मियों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। यात्रियों को बस से निकाला गया।

 

 

जिनमें 40 वर्षीय राकेश ठाकुर पुत्र दीनानाथ निवासी तितरा बाजार थाना मेहरवां जिला सिवान बिहार व एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी। वहीं करीब 25 घायलों को सीएचसी भेजा गया। जहां से सात को गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *