के० एस० टी०,गाजीपुर/भदौरा संवाददाता। बारा पेयजल टंकी पर लगे ट्रांसफार्मर का केबिल जलने के कारण तीन दिनों से बाधित पेयजलापूर्ति की सुविधा सोमवार को भी चालू नहीं हुई। टंकी से पानी के लिए 50 हजार की आबादी को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। ग्रामीण पानी के लिए काफी परेशान रहे।
सोमवार को भी लोगों ने वैकल्पिक व्यवस्था के सहारे ही पानी की जरूरतों को पूरा किया। पानी की समस्या से ग्रामीण तीसरे दिन भी जूझते रहे। जल निगम के एई एसके कौशिक ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लगने से केबिल जलने से समस्या उत्पन्न हुई है। विद्युत विभाग के.