के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। गंगा में अवैध खनन सोमवार को पकड़ा गया। 537.6 घनमीटर अवैध बालू खनन करने पर मोती कंस्ट्रक्शन कंपनी की प्रोपराइटर मोती बाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। कंपनी को पांच वर्ष के लिए खनन का पट्टा दिया गया था लेकिन कंपनी के कर्मचारी निर्धारित क्षेत्र से आगे जाकर बालू खनन कर रहे थे। गंगा बैराज के रानी घाट में अवैध खनन होने की सूचना जिलाधिकारी नेहा शर्मा को मिली इस पर उन्होंने तहसीलदार सदर,
क्षेत्रीय लेखपाल, कानूनगो और खनन अधिकारी की टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा। जांच में सामने आया कि पट्टा धारक कंपनी के कर्मचारी स्वीकृत खनन क्षेत्र के बाहर औसतन 537.6 घन मीटर बालू का अवैध खनन कर चुके थे जिसे यहां से गाड़ियों के माघ्यम से भेजा जा रहा था। अवैध खनन करते हुए कंपनी ने अवैध रूप से मार्ग बना लिया था जो खनिज अधिनियम के विरुद्ध पाते हुए नोटिस दिया गया। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने कंपनी के.
खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी पर राजस्व क्षति के लिए 2,09,664 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी पट्टा धारकों की खनन स्थल पर औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश खनन अधिकारी को दिए हैं। पांच साल के लिए मिला है पट्टा, रानी घाट पर बालू खनन का पट्टा मोती कंस्ट्रक्शन कंपनी को पांच वर्ष के लिए दिया गया है। इसके लिए उन्हें कटरी के लुधवाखेड़ा गांव रानीघाट.