बिजली कटौती के चलते बैराज और भैरोघाट पर फंसी जलापूर्ति
03 Jun
के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। बिजली कटौती के चलते 26 लाख लोग पीने के पानी के लिए जूझे।बैराज प्लांट और भैरोघाट पंपिंग स्टेशन में कई बार बिजली जाने से शहर को रोज होने वाली 26 करोड़ लीटर जलापूर्ति गुरुवार को प्रभावित होने से शाम को लो प्रेशर से सप्लाई हुई। इसके चलते ऊपरी मंजिल पानी नहीं पहुंच पाया। बैराज प्लांट लीकेज के कारण 30 व 31 मई को बंद रहने से पहले ही लोग पीने के पानी के लिए परेशान थे। एक जून को प्लांट चालू हुआ।
दो जून को बैराज प्लांट में कई बार बिजली जाने के चलते रोज होने वाली छह करोड़ लीटर जलापूर्ति प्रभावित रही। इससे शाम को लो प्रेशर से जलापूर्ति होने के चलते छह लाख जनता प्रभावित रही। वहीं भैरोघाट पंपिंग स्टेशन में कई बार बिजली जाने के कारण जलकल मुख्यालय बेनाझाबर में शाम को ट्रीट होने के लिए पानी देर से आने के चलते लो प्रेशर से 20 करोड़ लीटर जलापूर्ति हुई। इस कारण 20 लाख लोगों को पीने के पानी के लिए जूझना पड़ा।
जलकल महाप्रबंधक नीरज गौड़ ने बताया कि कई बार बिजली जाने के जलापूर्ति करने में दिक्कत आयी। इन इलाकों में रही प्रभावित, साकेत नगर, फूलबाग, गोविंदनगर पटकापुर, फूलबाग, मेस्टन रोड, बेकनगंज, रामबाग, जवाहर नगर, नेहरू नगर, रामबाग, प्रेमनगर, कौशलपुरी,पटकापुर, आचार्य नगर, आर के नगर, कौशलपुरी, दर्शनपुरवा, श्यामनगर समेत कई इलाकों में पानी का संकट रहा।