भाई-भतीजे ने धारदार हथियार से युवक की कर दी हत्या

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। फैजुल्लापुर गांव में बुधवार की रात नौ बजे रास्ते से पिकअप हटाने से इन्कार एक युवक की मौत का कारण बन गया। भाई-भतीजे ने बुधवार की रात साढ़े आठ बजे धारदार हथियार से प्रहार कर युवक की हत्या कर दी और घर छोड़कर फरार हो गए। गांव के दयाराम यादव रोजी-रोटी के सिलसिले में परिवार के साथ गाजियाबाद रहते थे। पंचायत चुनाव के दौरान घर आकर तीन बार ग्राम प्रधान का चुनाव भी लड़े, लेकिन हार गए।

 

 

 

 

उनको लगा कि गाजियाबाद में रहकर गांव से चुनाव नहीं जीत सकता, तो एक साल से घर पर रहकर अगले चुनाव के लिए समाजसेवा में लग गए। खुद का खर्च चलाने के लिए एक पिकअप खरीदकर मेंहनगर इंडेन गैस एजेंसी पर लगा दिया। आवंक बाजार में किसी की गैस एजेंसी भी खरीद ली थी। ग्रामीणों ने बताया कि दयाराम की भाई से बुधवार की दोपहर जमीन को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन कुछ देर बाद मामला शांत हो गया। रात में उस समय फिर विवाद शुरू हो गया,

 

 

जब भाई ने रास्ते से पिकअप हटाकर दूर खड़ी करने को कहा। कारण कि भाई का मकान बन रहा है और उसी रास्ते से बिल्डिग मटीरियल ट्रैक्टर से आया हुआ था। दयाराम ने पिकअप हटाने से मना कर दिया। इस पर पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई। आरोप है कि उसके बाद भाई व उसके पुत्र ने दयाराम पर धारदार हथियार से वार दिया, जिससे पेट फट गया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए। आसपास के लोगों ने दयाराम को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई।

 

 

 

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गाजियाबाद रह रहे पत्नी और बच्चों को दिया, जिसके बाद परिवार के लोग घर के लिए निकल चुके थे। प्रभारी निरीक्षक गंभीरपुर रामप्रसाद बिद ने बताया कि आरोपित मौके से फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *