कानपुर हैलट में आक्सीजन सिलिंडर के भरोसे नहीं रहेंगे मरीज

के० एस० टी०,कानपुर संवाददाता। एलएलआर अस्पताल (हैलट) में भर्ती मरीजों को आक्सीजन सिलिंडर के भरोसे नहीं नहीं रहना पड़ेगा। अब बेड पर ही पाइप लाइन के जरिए आक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। जल्द ही 20-20 हजार लीटर क्षमता के तीन आक्सीजन टैंक मिलने जा रहे हैं।

जल्द ही गणेश शंकर विद्यार्थी सुपर स्पेशलिटी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (जीएसवीएसएस पीजीआइ) के साथ मेडिसिन और जच्चा-बच्चा विभाग में आक्सीजन टैंक लगाए जाएंगे। जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो0 संजय काला ने बताया कि कुछ महीनों बाद मेडिकल कालेज में आक्सीजन के.

सिलिंडर मरीजों के बैकअप और उनको रेफर करने के काम आएंगे। परिसर में 20 हजार लीटर क्षमता के तीन आक्सीजन टैंक हो जाने से हर वार्ड में 99 प्रतिशत शुद्ध आक्सीजन वार्डों तक पहुंचाई जाएगी। इससे आक्सीजन सिलिंडर के नाम होने वाली लूट से मरीजों को बचाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *