के० एस० टी०,हाथरस संवाददाता। अवागढ़ क्षेत्र में एक महिला का शव मिल था। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर फोटो डाले थे। महिला की पहचान अर्चना (30) पत्नी दिनेश पाल निवासी महिवा थाना हसायन जनपद हथरस के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि प्रेमी ने हत्या कर शव फेंक दिया। पैसों के लेन देन के लिए आरोपी ने अपनी नलकूप पर बुलाया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी मिलने पर महिला के मायके और ससुराल पक्ष के लोग पहुंच गए थे।
पुलिस को मोबाइल नंबर से मिली जानकारी-: अर्चना का मायका थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव बरा में था। पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की जांच करना शुरू की तो एक नंबर पर बहुत अधिक चेटिंग मिली। वह नंबर अमित कुमार निवासी जिनावली थाना अवागढ़ का निकला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बता दी।