बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता रावल का ‘शाई शाई दिल’ गाना रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस गाने में निकिता अपनी खूबसूरत अदाओं का जादू दिखाती नजर आएंगी। हाल ही में इस गाने का वीडियो शूट किया गया जिसमें निकिता का कातिलाना अंदाज देखने को मिला। पीले गाउन में निकिता का यह बोल्ड अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
प्यार में है गहरा विश्वास-: इस गाने के बारे में बात करते हुए निकिता ने कहा, ‘मैं प्यार में गहरा विश्वास रखती हूं। मुझे यह पसंद है कि कैसे यह गाना स्लो और शाई प्यार की अवधारणा को बढ़ावा दे रहा है। इन दिनों रोमांस को वह स्थान और समय नहीं दिया जाता है जितना उसे दिया जाना चाहिए। अब लोग पहले की तरह के रोमांस को दोबारा देखना चाहते हैं। उन्होंने इस गाने को क्यों चुना? इस पर सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने इस गीत को चुना क्योंकि मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि प्यार कामुक, धीमा और पूर्ण होना चाहिए। यह गीत शर्म, संकोच और झिझक की सभी भावनाओं के साथ चलता है जो रिश्ते ही एक प्रारंभिक अवस्था होती है।’ निकिता ने आगे बताया कि यह गाना जल्द ही रिलीज किया जाएगा जो सभी को पसंद आएगा।