के० एस० टी०, नई दिल्ली संवाददाता।एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड की आर्थिक हालत क्या इतनी जर्जर हो गई थी कि उसे कर्ज लेना पड़ाॽ यह बात प्रवर्तन निदेशालय (ईड़ी) ने राहुल गांधी से सोमवार को जाननी चाही ईड़ी ने राहुल गांधी को पूछताछ के लिए मंगलवार को पांचवीं बार फिर तलब किया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पूछताछ के लिए चौथे दिन सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए।
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने कई सवालों का सधे अंदाज में जवाब दिया। ईडी के पास कई दस्तावेज हैं जिसमें कुछ से राहुल गांधी का आमना–सामना कराया गया और फिर सवाल जवाब का मैराथन दौर शुरू हुआ। जांच एजेंसी यह जानना चाहा कि क्या सही में एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड की आÌथक हालत इतनी जर्जर हो गई थी कि उसे कर्ज लेना पड़ाॽ फिर जवाब के बाद कुछ दस्तावेज दिखाए गए।
जांच एजेंसी ने इस बात को जानना चाहा कि एसोसिएटेड जर्नल्स का ऑफिस लखनऊ से साल 2011 में दिल्ली क्यों ट्रांसफर किया गयाॽ उनसे पूछा गया कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड 1937 में मात्र 3 लाख रु पए से शुरू हुआ था क्या आपको पता है कि साल 2011 में उसकी कुल प्रापर्टी कितनी थीॽ इस पर राहुल गांधी संतोषजनक जवाब जांच एजेंसी को नहीं दे पाए।
जांच एजेंसी ने राहुल से जानना चाहा कि यंग इंडियन में 50 लाख रु पए के बदले 90 करोड़ का लोन लेने को लेकर जो बैठक हुई थी क्या आप उस बैठक में शामिल थेॽ