आजमगढ़ में करंट लगने से युवक की मौत

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। मुबारकपुर कस्बे के रसूलपुर मुहल्ले में वाटर कूलर के करेंट लगने से युवक की मौत हो गई। शुक्रवार की दोपहर हुई इस घटना में नगर पालिका मुबारकपुर की घोर लापरवाही उजागर हुई। उधर युवक के मौत की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और लाश पीएम को भेजवाने की बात कही, लेकिन घर वालों ने इंकार कर दिया।

 

 

 

 

 

 

 

ऐसे में शव उन्हें सौंप दिया गया। घर वालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मृत युवक मो० आरिफ (19) पुत्र सुहेल था। वह मुबारकपुर कस्बे के रसूलपुर मुहल्ले का निवासी था। तीन बहनों का इकलौता भाई आरिफ मजदूरी करता था। शुक्रवार को वह रसूलपुर मुहल्ले में स्थित नगर पालिका के वाटर कूलर से पानी पीने गया।

 

 

 

 

जहां वाटर कूलर में करेंट उतरा था। मो० आरिफ ने जैसे ही छुआ कि करेंट लगने से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। बता दें कि इस वाटर कूलर में काफी दिनों से करेंट आ रहा था। लोगों ने नपा प्रशासन से शिकायत किया था, लेकिन बनवाया नहीं जा सका। जिसके चलते शुक्रवार को युवक की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *