समंदर किनारे शहनाज गिल ने की जमकर मस्ती

पंजाब की ‘कटरीना कैफ’ यानी अभिनेत्री शहनाज गिल लाखों लोगों के दिल की धड़कन हैं। शहनाज ‘बिग बॉस 13’ में आई थीं तब उनकी पहचान सिर्फ पंजाब तक सीमित थी लेकिन अब वह बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी अभिनेत्री की हर नई तस्वीर और वीडियो धमाल मचा देती है। इसी बीच शहनाज ने सोशल मीडिया पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है,

जिसमें वह समंदर किनारे मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। शहनाज ने ये वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह मस्ती भरे अंदाज में समंदर किनारे दिख रही हैं। इस वीडियो में वह खिलखिलाकर अपने फैंस से बात भी कर रही हैं। वह कह रही हैं, ‘देखो अभी मून भी नहीं है फिर भी इतना ज्यादा, ज्यादा पानी आ रहा है…

आगे तक… क्या इनको सन अट्रैक्ट कर रहा है? मैंने तो सुना था कि मून अट्रैक्ट करता है पानी को। मुझे लगता है कि मैं अट्रैक्ट कर रही हूं पानी को।’ वीडियो में शहनाज का क्यूट अंदाज देखने लायक है। इस वीडियो के साथ शहनाज ने कैप्शन में लिखा, ‘चांद पानी को आकर्षित करता है, लेकिन अब देखिए…शहनाज पानी को आकर्षित कर रही हैं।’ इस वीडियो को महज कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने लाइक किया है।

महज 5 घंटे में वीडियो को चार लाख 50 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और पोस्ट पर कमेंट्स की भी बाढ़ आ गई है। फैंस ने शहनाज को क्यूट बताया है और उनकी जमकर तारीफ की है। बता दें कि शहनाज गिल बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में दिखाई देंगी। कुछ समय पहले फिल्म के सेट से अभिनेत्री का एक वीडियो भी सामने आया था,

जिसमें शहनाज ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ बालों में गजरा लगाए दिखी थीं। सलमान और शहनाज के अलावा फिल्म में पूजा हेगड़े, जस्सी गिल, राघव जुयाल और वेंकटेश दग्गुबाती नजर आएंगे। फिल्म 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *