तमंचे के बल पर दलित किशोरी से रेप, अगवा करने का किया प्रयास
05 Jul
के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता।जूही में युवक ने दलित किशोरी से रेप किया, उसे घर से खींचकर अगवा करने का प्रयास किया। परिवार और इलाके के लोगों ने रोका तो जमकर पीटा और फरार हो गया। पुलिस ने दुष्कर्म, एससी-एसटी समेत संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की। राखी मंडी स्थित विनोबा नगर निवासी 10 वीं में पढ़ने वाली किशोरी का परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करता है।
पीड़िता की मां ने बताया कि वह परिवार समेत दादानगर में रहती थीं। जहां पड़ोस में रहने वाला राज सिंह बेटी को स्कूल जाते समय परेशान करता था। उसके परिजनों से कई बार शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसी साल जनवरी को वो पति के साथ मजदूरी करने गई थी। राज बेटी को अकेला पाकर घर में घुस गया और तमंचे के बल पर रेप की वारदात को अंजाम दिया। घर लौटने पर बेटी ने आपबीती सुनाई।
पीड़ित परिवार राज के घर शिकायत करने पहुंचा तो आरोप है कि उन लोगों ने मारपीट कर गालियां देकर भगा दिया। पीड़िता की मां के मुताबिक 27 जून की रात युवक घर ढूंढते पहुंच गया और जबरन घर में घुसने के बाद बेटी को बाइक पर बैठाकर ले जाने लगा। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। नौबस्ता में पड़ोसी युवक ने किशोरी को होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता 11वीं में पढ़ती है।
उसकी मां ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले आर्यन द्विवेदी (25) का घर आना जाना था। रविवार दोपहर आर्यन घर आया और बेटी को जरूरी काम बताकर ले गया। शाम को बेटी घर पहुंची तो उसने पेट में दर्द होने की शिकायत की। मां के पूंछने पर उसने पूरी घटना बताई। सोमवार को आरोपित के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। इंस्पेक्टर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।