सिनेमा जगत की बोल्ड बाला उर्फी जावेद अपने लुक से हर बार लोगों को हैरान कर देती हैं। उर्फी का फैशन सेंस लोगों के होश उड़ा देता हैं। वह अक्सर कुछ ऐसा पहन लेती हैं, जिससे लोग अभिनेत्री को ट्रोल किए बिना भी रह नहीं पाते। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। उर्फी की बोल्डनेस देखकर आपके होश उड़ने वाले हैं। उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिनेत्री ने अपने शरीर को अखबार से ढक रखा है। उर्फी जावेद ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है,
जिसमें वह फोटोशूट के लिए पोज देती दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी ने डेनिम पहनी हुई है लेकिन अभिनेत्री ने अपनी जींस का बटन खोल रखा है और उर्फी ने हाथ में अखबार पकड़ रखा है। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह अखबार की मदद से अपना शरीर छुपाने की कोशिश कर रही हैं। इस अखबा पर लिखा है, ‘वास्तविक बने रहें। उर्फी जावेद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर सोशल मीडिया यूजर्स.
जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने उर्फी का मजाक उड़ाते हुए लिखा, ‘कितने का दिया।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘तुम्हें बड़े होने की जरूरत है। इसी तरह एक यूजर ने लिखा, ‘हॉटनेस की भी हद होती है। आप तो क्रॉस कर रही हो। उर्फी जावेद ने इससे पहले सोशल मीडिया पर अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वह अपने गले में जंजीरों से बना टॉप और ब्लैक नेट की शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही थीं। उर्फी का यह लुक काफी चर्चा में रहा था।
उर्फी ने बताया था कि कैसे इस ऑउटफिट को पहनने के बाद उन्हें चोट लगी थी। तस्वीर में जंजीरों की वजह से उर्फी के गले पर लगी चोट साफ दिखाई दे रही है। हालांकि, उर्फी को इस लुक की वजह से भी ट्रोल होना पड़ा था।