लखनऊ, संवाददाता। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकड़ाउन के बीच शराब दुकानें खोलने को लेकर भाजपा के भीतर ही मतभेद सामने आ गये हैं। पार्टी के दो सांसद व एक विधायक शराब दुकानों को लेकर मुखर गये हैं‚ इनमें एक सासंद व एक विधायक तो अपने बयानों से सुर्खियों में रहते ही हैं‚ लेकिन अब कानपुर के सांसद ने भी ऐतराज जताया और सीएम को पत्र भी लिखा है।
कानपुर में वैसे भी कोरोना की स्थिति बेहद गंभीर होती जा रही है‚ लेकिन उन्नाव में अभी कोरोना के तीन मामले ही मिले हैं और बलिया कोरोना को लेकर ग्रीन जोन में है। इसके बाद भी विरोध को लेकर चर्चाएं तेज हैं। भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने उत्तर प्रदेश में शराब की बिक्री शुरू करने के योगी सरकार के फैसले पर गहरी नाराजगी जताई है।
पार्टी सांसद ने सवाल किया कि कोरोना संकट के दिनों में शराब की बिक्री शुरू करने की क्या जल्दी है। जबकि लोगों को घरों में रहने व सोशल डि़स्टेंसिंग पर केन्द्र की मोदी सरकार लगातार जोर दे रही है। वहीं भाजपा के ही एक और सांसद कानपुर से लोक सभा सदस्य सत्यदेव पचौरी ने भी प्रदेश में शराब की दुकानों को खोले जाने पर विरोध जताया है। पचौरी ने तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भी लिखा था।
पत्र में उन्होंने शराब की बिक्री बंद करने का अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा कि ‘लॉकडाउन में शराब की दुकानों में भीड़ एकत्र हो रही है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सरकार की 40 दिनों की मेहनत खराब होने की आंशका भी व्यक्त की है।
उन्होंने कहा है कि जो रेड जोन वाले जिले हैं वहां अभी शराब की दुकाने न खोली जाये। वहीं अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बलिया की बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने लॉकडाउन काल में शराब की दुकानों को खोलने के अपनी ही सरकार के निर्णय का विरोध किया है।
विधायक ने कोरोना के कारण देशव्यापी पूर्णबन्दी के दौरान शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक की मांग की है। उन्होंने इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री की तारीफ की है।