रोहित शेट्टी के शो में होगी वाइल्ड कार्ड की एंट्री

रोहित शेट्टी ‘खतरों के खिलाड़ी’ के नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर चुके हैं। पहले हफ्ते में ही सितारों ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी है। अब शो में एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेत्री काजल पिसल ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में एंट्री कर सकती हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार काजल पिसल ‘सिर्फ तुम’ शो को छोड़ सकती हैं। काजल को शो के मेकर्स ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया है, जिसे काजल ने स्वीकार भी कर लिया है और अब वह शो को छोड़ देंगी। इसके बाद केपटाउन में खतरों का सामना करती नजर आएंगी। अगर काजल खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनती हैं तो.

वह इस शो की पहली वाइल्ड कार्ड होंगी। बता दें कि ‘सिर्फ तुम’ शो में काजल पिसल एक नेगेटिव किरादर निभा रही हैं। शो में काजल का किरदार काफी अहम है। इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि काजल के किरदार ने मेन लीड विवियन डीसेना के पिता से शादी कर ली है। इसके बाद वह शो के मुख्य कलाकार रणवीर (विवियन डीसेना) और सुहानी (ईशा सिंह) के.

जीवन में तहलका मचाती हैं। काजल पिसाल इससे पहले ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘कुछ इस तरह’, ‘सावधान इंडिया’, ‘अदालत’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘एक मुट्ठी आसमान’, ‘सीआईडी’, ‘नागिन 5’ समेत कई टीवी शोज का हिस्सा रही हैं। वहीं, ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में प्रतीक सहजपाल, एरिका पैकर्ड, मोहित मलिक, निशांत भट्ट, फैसल शेख, शिवांगी जोशी, अनेरी वजानी, जन्नत जुबैर, सृति झा, तुषार कालिया, रुबीना दिलाइक, राजीव अदातिया, कनिका मान और चेतना पांडे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *