Skip to contentके० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। सैदवारा स्थित दीप आटो मोबाइल के शोरूम पर एडीएम आजाद भगत सिंह ने महिन्द्रा की एसकार्पियो एन लांच की। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की ओर से एरिया सेल्स मैनेजर मोहित पंडित ने कहा कि गाड़ी में एड्रोनाक्स, एनबिल्ड, एलक्स, एप्पल, कारप्ले,
एंड्राइड आटो समेत 70 से अधिक ऐप है। इसमे सुरक्षा लेकर खास ध्यान दिया गया है। जनरल मैनेजर रमेश सिंह ने कहा कि नई स्कार्पियों के लिए ग्राहकों में उत्साह है। यह डीजल व पेट्रोल में उपलब्ध है। एमडी भोला प्रसाद ने लोगों का स्वागत किया।