14 जुलाई से शुरू हो रहे सावन में इस बार चार सोमवार
11 Jul
के० एस० टी०,वाराणसी संवाददाता।महादेव शिव का प्रिय, मनभावन सावन महीने की शुरुआत इस वर्ष 14 जुलाई से होगी। इस बार सावन में चार सोमवार पड़ेंगे। पहला सोमवार 18 जुलाई को होगा। वहीं सात विशिष्ट योग भी बन रहे हैं। इनमें रवि योग तीन बार बनेगा। शेष चार योग अलग-अलग दिन बनेंगे। सावन के पहले सोमवार, 18 जुलाई को शोभन और रवियोग रहेंगे।
दूसरा सोमवार 25 जुलाई को रहेगा। सोम प्रदोष होने के कारण दूसरे सोमवार का विशेष महत्व हो गया है। उस दिन सर्वार्थसिद्धि योग बनेगा। तीसरे सोमवार, एक अगस्त को प्रजापति और रवियोग बनेंगे। 8 अगस्त को चौथा सोमवार पुत्रदा एकादशी को पड़ेगा। ज्योतिषाचार्य पं० वेदमूर्ति शास्त्री के अनुसार एकादशी तिथि भगवान विष्णु को प्रिय है।
इस दिन पद्म और रवियोग बन रहे हैं। भगवान शिव की अर्चना के लिए सावन अति विशिष्ट माना गया है। इस मास के सभी सोमवार, त्रयोदशी एवं चतुर्दशी तिथि पर उपवास रखते हुए पूजा-अर्चना करनी चाहिए। रुद्राभिषेक से समस्त सुखों की प्राप्ति होती है। शिवपूजा से अकाल मृत्यु का भय समाप्त हो जाता है।
अन्य प्रमुख व्रत-पर्व-:25 जुलाई को प्रदोष, 26 जुलाई को मास शिवरात्रि, 28 जुलाई को हरियाली अमावस्या, 31 जुलाई को हरियाली तीज, दो अगस्त को नागपंचमी और 12 अगस्त को रक्षाबंधन।
खास बातें-:संतान सुख की प्राप्ति के लिए महादेव का दूध से करें अभिषेक, शिवभक्ति के लिए गंगाजल से अभिषेक करना चाहिए, उत्तम वर की प्राप्ति के लिए श्रावण के प्रत्येक सोमवार का व्रत, आरोग्य सुख एवं व्याधियों से निवृत्ति को श्रीमहामृत्युंजय मंत्र का जप, आर्थिक समृद्धि के लिए शिवस्तोत्र का पाठ और गन्ने के रस से अभिषेक करना चाहिए।