Skip to contentके० एस० टी०,आजमगढ़/सगड़ी संवाददाता। जीयनुपर कस्बा मे सुखमदत्त नगर में वकील के घर में घुस कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने प्रधान सहित छह के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। तारकेश्वर पुत्र मनई राम सगड़ी तहसील में वकील है।
तारकेश्वर ने कोतवाली में तहरीर देकर अरोप लगाया कि रविवार को लेखपाल गांव में सीमांकन कर रहे थे। प्रधान को इस बात की शंका हो गई कि अधिवक्ता के भाई राजू ने दरखास्त दिया । विपक्षी गाली गलौज करने लगे।
विरोध करने पर घर में घुस कर मारेपीटे। कोतवाल जीयनपुर यादवेंद्र पांडये ने बताया कि वकील तारकेश्वर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।