गाजीपुर में हत्यारोपी पति और सास समेत तीन गिरफ्तार

के० एस० टी०,गाजीपुर संवाददाता। बरेसर थाना क्षेत्र के सागापाली दयाल सिंह गांव में रविवार की दोपहर विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर दर्ज केस में कार्रवाई की। पुलिस ने महिला की दहेज के लिए हत्या के आरोप में पति, देवर और सांस समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में तीनों को दोषी पाया और संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।

पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराकर मायकेपक्ष को सुपुर्द कर दिया। बरेसर थाना क्षेत्र के सागापाली दयाल सिंह निवासी प्रमोद राम की पत्नी दिव्या देवी (26) ने अपने घर में पंखे से साड़ी का फंदा से लटकी मिली थी। दिव्या की मौत के समय घर में कोई नहीं था, जिसके कारण पुलिस ने भी मामले को संदेहास्पद मौत के दायरे में रखा। दिव्या की शादी तीन वर्ष पूर्व प्रमोद राम से धूमधाम से हुई थी।

इधर दिव्या के पिता रामजी राम निवासी शेर मठ थाना करीमुद्दीनपुर को जैसे ही घटना का पता वह बरेसर थाना पहुंचे और दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि दहेज में सब कुछ देने के बाद भी मेरी पुत्री को सोने की सिकड़ी और अंगूठी के लिए बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे तो पंखे के हुक में साड़ी का फंदा बना कर शव लटकता मिला।

देर शाम विवाहिता के पिता के तहरीर पर दहेज उत्पीड़न के साथ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जिसे बाद तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की। बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की ओर से दर्ज मुकदमा में छानबीन के बाद सागापाली दयाल सिंह थाना बरेसर निवासी प्रमोद पुत्र राजेन्द्र राम, छांगुर उर्फ नीरज पुत्र राजेन्द्र राम और उर्मिला देवी पत्नी राजेन्द्र राम को गिरफ्तार कर लिया। सभी को चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जज ने जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *