एक्ट्रेस और सिंगर मोनिका डोगरा ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। अभिनेत्री ने बताया है कि वह पैनसेक्सुअल हैं और इस बारे में उन्हें भी कुछ समय पहले पता चला है। अभिनेत्री के मुताबिक, जब उन्हें इस बारे में पता चला था तब वह अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर काफी ज्यादा शर्मिंदा थीं। मोनिका ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में छेड़छाड़ जैसे मुद्दें पर भी बात की है। मोनिका डोगरा ने.
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पहली बार पांच से छह साल पहले पैनसेक्सुअलिटी के बारे में सुना था और तब ही उन्हें पता चला था कि वह भी पैनसेक्सुअल हैं। अभिनेत्री का कहना है कि जब मैं बड़ी हो रही थी तब तक मेरे लिए सब ब्लैक एंड व्हाइट था। आप या तो गे हो सकते हैं या फिर स्ट्रैट। अगर आप गे होते हैं तो ये भी सच है कि आपको कोई स्वीकार नहीं करेगा। गे बेशक बोलचाल की भाषा का शब्द है।
इसके साथ ही अभिनेत्री ने ये भी बताया कि वह अपनी सेक्सु अलिटी पर शर्मिंदा थीं। मोनिदा डोगरा ने बताया कि एक कजिन ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी और एक दोस्त भी उन्हें गलत तरह से स्पर्श करता था। मोनिका का कहना है कि मेरे लिए अपनी बात दुनिया के सामने रखना का सबसे अच्छा जरिए मेरी कला है। अगर आप लोगों ने मेरे म्यूजिक वीडियो देखे हैं तो पाएंगे कि मैं लंबे समय से अपने बारे में बता रही हूं।
मोनिका अपनी बात रखते हुए बोलीं कि कॉलेज के दिनों तक मैंने कोई अनुभव नहीं लिया था। लेकिन जब एक पार्टी में मैं नशे में थी। तब मुझे लगा कि एक महिला से मुझे प्यार हो गया, जो खुद को मर्दाना की तरह पेश कर रही थी। वास्तव में मेरा दिमाग खराब हो गया था। तब तक मैं खुद को स्ट्रैट मानती थीं। अभिनेत्री ने आगे बताया कि उस वक्त मुझे ये भी लगा था कि मैं बाय सेक्सुअल हूं। लेकिन फिर मैंने पैनसेक्सुअल के बारे सुना।
तब ही मुझे लगा कि यह शब्द मेरे ऊपर भी फिट बैठता है। अभिनेत्री ने ये भी कहा कि जब मैं छोटी थी तब कभी टॉम ब्वॉय की तरह हो जाती थी और कभी महिलाओं की तरह। मुझे याद है कि जब मुझे पहली बार अपने ब्रेस्ट का एहसास हुआ था तब मैं रोने लगी थी। मुझे लगा मेरी जिंदगी अब खत्म हो गई है। मेरी आजादी छिन गई है। मैं एक महिला बन रही थी।