दिग्गज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रिया चक्रवर्ती रही हैं। ड्रग्स केस में तो रिया जेल की हवा भी खा चुकी हैं। रिया चक्रवर्ती कहीं भी निकल जाएं या कोई तस्वीर पोस्ट कर दें तो सुशांत के फैंस उनको ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। सुशांत की मौत के बाद रिया काफी समय तक लाइमलाइट से दूर रहीं, लेकिन दो साल के बाद वह फिर से अपनी पुरानी जिंदगी में.
लौटने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन ट्रोल्स हैं कि रिया को बिल्कुल भी बख्शने के मूड में नहीं हैं। हाल ही में एनसीबी ने रिया के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। जिसके बाद तो सोशल मीडिया पर रिया को लेकर सुशांत के फैंस के मन में बहुत गुस्सा है। अब सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनको जिम से बाहर निकलते देखा जा सकता है।
रिया के बाहर निकलते ही वह पैपराजी के कैमरे से बच नहीं पाई हैं। जिम से बाहर निकलते ही वह सबसे पहले सभी को नमस्ते करती हैं और फिर कार में जाकर बैठ जाती हैं। रिया चक्रवर्ती के इस वीडियो के सामने आने के बाद सुशांत के फैंस ने उनकी जमकर क्लास लगाई है। एक शख्स ने लिखा- अच्छा है कि जिम कर रही है, जल्दी ही जेल में चक्की भी पीसना है। वहीं दूसरे ने कहा-बहुत जल्द जिम की जगह जेल जाओगी।