के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) विशाल भारद्वाज ने बताया कि ग्राम पंचायतों के सदस्यों, प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों तथा जिला पंचायतों के सदस्यों के रिक्त पदो पर चुनाव होना है। 20 जुलाई से नामांकन पत्रो की विक्री होगी तथा जमा किए जाएगे।
21 जुलाई को 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। 22 जुलाई को 10 से तीन बजे तक उम्मीदवारी वापस लेने तथा अपरान्ह तीन बजे से कार्य की समाप्ति तक प्रतीक आवंटन होगा। चार अगस्त को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान एवं पांच अगस्त सुबह आठ बजे से मतगणना की तिथि निर्धारित की गयी है।