इस शर्त पर कुछ भी करने के लिए तैयार थीं जैस्मिन धुन्ना पढ़े पूरी खबर
22 Jul
80– 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कई हॉरर फिल्में बनीं। इन फिल्मों में से कई ऐसी थी जिन्होंने दर्शकों का ना सिर्फ भरपूर मनोरंजन किया बल्कि उनका खौफ से सामना भी कराया। दो गज जमीन के नीचे, 20 साल बाद और वीराना उस दौर की ऐसी ही कुछ फिल्मों में शामिल हैं। अपने दौर की डरावनी फिल्मों में से एक वीराना आज भी देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देती है। फिल्म में जहां चुड़ैल सबको डराती है,
तो वहीं फिल्म की जैस्मिन की खूरसूरती और बोल्डनेस ने सबको दीवाना बना दिया था। फिल्म वीराना में जैस्मिन के किरदार में नजर आईं अभिनेत्री का असल में नाम जैस्मिन धुन्ना था। फिल्म में जैस्मिन पर एक बुरी आत्मा के कब्जे में रहती हैं, जो अपनी खूबसूरती से मर्दों को रिझाकर अपना शिकार बनाती है। फिल्म में नजर आई एक्ट्रेस अपने बोल्ड अंदाज के लिए रातोंरात मशहूर हो गई थीं। लेकिन इस फिल्म से.
मिली शोहरत उनके कुछ खास काम नहीं आ पाई। वीराना उनकी आखिरी हिट साबित हुई और इस फिल्म के बाद वह इंडस्ट्री से गायब हो गईं। आइए जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में फिल्म वीराना के बाद अचानक गायब हुईं जैस्मिन ने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थीं। खबरों की मानें तो जैस्मिन अंडरवर्ल्ड की नजरों में थीं। उनकी खूबसूरती का कायल हो चुका दाऊद इब्राहिम उन्हें परेशान कर रहा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस में शिकायत के बाद भी जब अभिनेत्री को कोई मदद नहीं मिली तो वह अमेरिका चली गईं। हालांकि, इस बारे में कभी कोई पुष्टि नहीं की गई। साल 2017 में श्याम रामसे ने एक इंटरव्यू में अबिनेत्री के बारे में जानकारी दी थी। रामसे बताया था कि जैस्मिन मुंबई में ही हैं। वह अपनी मां के बेहद करीब थीं और उनकी मौत का उन पर काफी गहरा असर हुआ। इसकी वजह से उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। श्याम रामसे ने यह भी कहा था कि वह वीराना का सीक्वल बनाएंगे तो जैस्मिन को नई जैस्मिन का रोल प्ले करने वाली लड़की की मां का रोल देंगे।