के० एस० टी०,नई दिल्ली संवाददाता। शिखर धवन की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतकर भारत ने इस द्विपक्षीय सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया। इस सीरीज जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ दिया और उसे अपने नाम कर लिया। दरअसल अब भारतीय क्रिकेट टीम किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाली दुनिया की नंबर एक टीम बन गई है।
भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकार्ड-: भारत से पहले वनडे क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान पहली ऐसी टीम थी जिसने किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार द्विपक्षीय सीरीज में जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान की टीम ने ये कमाल जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 1996 से लकर साल 2021 के बीच किया था। हालांकि अब भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया और किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा बार वनडे सीरीज जीतने वाली टीम बन गई। भारत ने ये कमाल वेस्टइंडीज के खिलाफ किया और टीम इंडिया ने 2007 से लेकर 2022 के बीच कैरेबियाई टीम के खिलाफ लगातार 12 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीते हैं।