प्रीति जिंटा की ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ को पूरे हुए 22 साल

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा शादी के बाद से भले ही फिल्मों में नजर न आती हों लेकिन सोशल मीडिया पर वह लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करवाती रहती हैं। फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ साल 2000 में 24 जुलाई यानी आज ही के दिन रिलीज हुई थी। फिल्म में प्रीति जिंटा के अलावा सलमान खान और रानी मुखर्जी भी मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं। आज फिल्म को पूरे 22 साल हो चुके हैं।

इस मौके पर प्रीति जिंटा ने फिल्म के गाने ‘पिया पिया ओ पिया’ की एक छोटी वीडियो क्लिप शेयर की है। आज प्रीति जिंटा ने फिल्म हर दिल जो प्यार करेगा’ के 22 साल पूरे होने पर पिया पिया गाने का एक वीडियो ग्रैब शेयर किया है, जिसमें उन्हें फिल्म के दौरान गाने पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है। उनके ये वीडियो शेयर करते ही फैंस की भी सालों पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। जहां कई फैंस जमकर प्यार.

बरसाते नजर आ रहे हैं तो वहीं कई उनसे बॉलीवुड में वापस आने की रिक्वेस्ट करते दिख रहे हैं। प्रीति जिंटा की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, मिस यू मैम….बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिर देखना चाहता हूं। इसी तरह से एक और अन्य ने लिखा- मेरे बचपन का सबसे पसंदीदा गाना।। एक दूसरे फैन ने लिखा- “माई चाइल्ड हुड मेमोरी से जी आप मेरे चाइल्डहुड फेवरेट हैं हमेशा मुस्कुराते रहो। इसू तरह से अन्य फैंस भी.

अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ में प्रीति जिंटा ने पूजा ओबेरॉय यानी रानी मुखर्जी की दोस्त और राज यानी सलमान की प्रेमिका का किरदार अदा किया था। फिल्म में राज एक दुर्घटना में पूजा को बचाता है लेकिन वह कोमा में चली जाती है और जब उसे होश आता है तो वह राज से प्यार करने लगती है लेकिन राज को इस दौरान पूजा बेस्ट फ्रेंड जान्हवी (प्रीति जिंटा) से प्यार हो जाता है। यह फिल्म फैंस को काफी पसंद आई थी और टीवी पर आज भी लोग इसे देखना पसंद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *