इटावा-कानपुर नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, तीन की मौत चार घायल
31 Jul
के० एस० टी०,इटावा संवाददाता।इटावा-कानपुर नेशनल हाईवे पर इकदिल ओवर ब्रिज के पास सवारियों से भरे एक ऑटो में तेज रफ़्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसे ऑटो पलट गया, तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। इकदिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर पश्चिमी तिराहा पर सुबह करीब 8 बजे.
उस समय एक भीषण सड़क हादसा हो गया जब सवारियों से भरा एक ऑटो बकेवर की तरफ से इटावा की ओर जा रहा था तभी तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। डंपर के टक्कर मारने से ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने.
आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा। मरने वालों में आकाश दुबे 23 वर्ष ग्राम इकघरा थाना बकेवर व दो अन्य अज्ञात है। घायल आयुष दुबे पुत्र बृजेन्द्र दुबे उम्र 17 वर्ष निवासी इकघरा उरेंग थाना बकेवर, दीपक पुत्र इंदल सिंह निवासी ग्राम बालमपुर थाना इकदिल, सुभाष पुत्र राजा राम निवासी गौतमपुरा.
थाना बकेवर, देवेंद्र सिंह राजावत पुत्र बाबू सिंह राजावत विद्यानगर भटरोड बाबरपुर जिला औरैया शामिल हैं। जिनकी हालात गंभीर है। टक्कर मरकर डंपर भाग निकला जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।