वाराणसी-आजमगढ़ के पुराने मार्ग पर जलभराव की समस्या से बिछाई गिट्टी
04 Aug
के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता।वाराणसी-आजमगढ़ के पुराने मार्ग पर गड्ढे और जलभराव की समस्या की समस्या को देखते हुए बुधवार को एनएचआइ ने गिट्टी बिछाने का काम शुरू कर दिया। बिंद्राबाजार और मोहम्मदपुर की दशा कई वर्षों से काफी खराब है।
हाईवे का निर्माण शुरू होने से पहले ही इस मार्ग की अनदेखी शुरू हो गई थी। जर्जर सड़क का नतीजा यह कि रोडवेज से लेकर वाराणसी जाने वाली बसों ने रास्ता ही छोड़ दिया। हाईवे से बसों के निकल जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सड़क की मरम्मत के लिए पूर्व मंत्री डा. कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने भी कई बार प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हो सका।