पी०जी० कालेज परिसर से अतिरिक्त शुल्क वापस कराकर दम लेंगे छात्रनेता
04 Aug
के० एस० टी०,गाजीपुर संवाददाता।अतिरिक्त शुल्क वापस कराकर ही दम लिया जाएगा। यह निर्णय पीजी कालेज परिसर में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के सातवें दिन छात्र नेताओं ने लिया। विश्वविद्यालय प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जल्द ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। स्वामी सहजानंद महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने भी आंदोलन का समर्थन किया।
छात्रसंघ के उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की ओर से पीजी कालेज के छात्रों से परीक्षा फार्म में अतिरिक्त शुल्क लिया गया है। इसे वापस कराकर ही दम लिया जाएगा। आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन बेहतर शिक्षा देने के बजाय अब छात्रों से ही वसूली कर उनका आर्थिक शोषण कर रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अरुण कुमार ने कहा कि अतिरिक्त शुल्क की.
मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। अनिश्चितकालीन धरना में नैतिक रूप से समर्थन देने आए सहजानंद के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज यादव, पूर्व अध्यक्ष संदीप यादव, पूर्व महामंत्री अविनिश राय, अनुज यादव, ऋषभ राय, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव फरहान अंसारी, जिला उपाध्यक्ष अच्छे लाल भारती ने मांग को जायज ठहराया। शिवम पाल, प्रवीण पांडेय, अनुज कुमार भारती, प्रवीण विश्वकर्मा, रविकांत यादव, राहुल कुमार, राजू पांडेय, अभिषेक सिंहानिया, संदीप सिंह, गोविंद पाल आदि थे।