◆ गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर निरंतर बढ़ रहा था दबाव
के. एस. टी, कानपुर संवाददाता। ग्वालटोली पुलिस के हाथों बड़ी सफलता हासिल हुई है। जब पुलिस टीम ने धारा 306 के वांछित छुन्ना बाल्मीकि के 28 वर्षीय पुत्र सूरज बाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया।
आरोप है कि पकड़ा गया वांछित झेत्र की एक युवती को दारू पीकर आत्महत्या के लिए प्रेरित कर रहा था। उक्त महिला की तहरीर पर ही पुलिस को वांछित आरोपी की तलाश थी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी विजय कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक देवी शरण सिंह, कास्टेबिल सै० मो० इमरान, प्रमोद कुमार, सुमित कुमार आदि थे।