बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन पिछले काफी दिनों से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनका नाम आए दिन मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक उछलता रहता है। भारत में भगौड़े के नाम से मशहूर ललित मोदी ने जब से अभिनेत्री के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया है, तभी से दोनों का नाम सोशल मीडिया पर आए दिन उछलता रहता है।
सुष्मिता सेन को भी इसके कारण बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। नेटिजन्स उनके रिश्ते से लेकर उनके कैरेक्टर तक पर सवाल उठा रहे हैं। इतना ही नहीं लोग अभिनेत्री की पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी भी कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक सुष्मिता की तरफ से अपने रिश्ते पर कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। पिछले काफी समय से यह सब झेल रहीं सुष्मिता ने आज पहली बार लाइव आकर ट्रोल्स को जमकर लताड़ा है।
आईपीएल के जनक और पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी से नाम जुड़ने के बाद आज पहली बार सुष्मिता सेन लाइव आई थीं। इस लाइव में अभिनेत्री ने ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए साफ कर दिया है कि अब उनके सिर से पानी ऊपर जा चुका है। पिछले काफी समय से उनके चुप रहने का मतलब यह नहीं है कि वह कमजोर हैं या ट्रोल्स को जवाब नहीं दे सकती हैं। आज पहली बार ललित मोदी के साथ अफेयर की.
चर्चा के बाद सुष्मिता ने खुलकर बात की और बताया की सोशल मीडिया उनका घर है। वह बोलीं, ‘सोशल मीडिया एक बहुत प्यारी और खुशहाल जगह है, जहां लोग अपनी तस्वीरों के माध्यम से अपनी जिंदगी और लोगों के साथ साझा करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो इसे गंदा करना चाहते हैं। पर वो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं हैं। यह सोशल मीडिया मेरा घर है और मुझे पिछले कुछ हफ्तों में.
अपने इस घर की सफाई करके बहुत अच्छा लगा। इसीलिए इस घर को साफ करना जरूरी है और यहां जो कचरा हो गया है उसे हटाना भी जरूरी है। अभिनेत्री ने प्यार-प्यार में बहुत कुछ कह डाला, जिससे साफ पता लग रहा था कि पिछले दिनों हुई घटनाओं ने उन्हें बहुत आहत किया है। वह बोलीं की मैं इसलिए ज्यादा कुछ नहीं बोलती क्योंकि मुझे लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन लगातार मेरे.
खिलाफ बोला जा रहा है, मुझे ट्रोल किया जा रहा है तो उसके खिलाफ आवाज उठाना बहुत जरूरी हो गया है। सुष्मिता ने कहा, ‘ जिसे जो सोचना है, जो बोलना है बोलता रहे सबकी अपनी सोच है, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।’ इसके बाद उन्होंने फैंस के सवालों का जवाब दिया और चली गईं। आपको बता दें कि सुष्मिता सेन आए दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करती रहती हैं, बीते दिन अभिनेत्री ने.