Skip to contentके० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। मुबारकपुर-शाहगढ़ मार्ग पर बम्हौर गांव स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के समीप बुधवार को दो आटोरिक्शा की आमने-सामने टक्कर में एक के चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। मुबारकपुर पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि मृतक के स्वजन को फोन से सूचना देने के बाद शव को मर्चरी हाउस भेज दिया।
मऊ जिले के चिरैयाकोट क्षेत्र के ग्राम सरौदा निवासी सत्यव्रत सिंह आटो से सामान पहुंचाने के लिए आजमगढ़ शहर गए थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन से वापस घर लौट रहे थे कि शाहगढ़ से मुबारकपुर की ओर जा रहे आटो से आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। सत्यव्रत का आटो सड़क किनारे खाई में, जबकि दूसरा आटो सड़क पर पलट गया। इसमें सत्यव्रत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
93.दूसरे आटो के चालक घायल मोबिन अहमद कंधरापुर क्षेत्र के भंवरनाथ के रहने वाले हैं। ग्रामीणों ने एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल भेजा। सूचना पाकर घटनास्थल पर मृतक की पत्नी रीना सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंच गए थे। मृतक के दो पुत्र हैं।