सुकेश मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद जैकलीन ने किया पोस्ट

सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने जैकलीन फर्नांडिज को आरोपी बनाया है। ईडी का कहना था कि जैकलीन ये पहले से जानती थीं कि सुकेश एक ठग और अपराधी है, फिर भी उन्होंने सुकेश का साथ दिया। यही वजह है कि ईडी ने जैक्लीन पर शिकंजा कसा है। इन सबके बाद जैकलीन फर्नांडिज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है।

इसके पोस्ट के जरिए उन्होंने खुद पर भरोसा जताया है और लिखा है कि बहुत जल्द सब कुछ ठीक हो जाएगा। जैकलीन फर्नांडिज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया। जिसपर अभिनेत्री ने लिखा- ‘डियर मी, मैं सभी अच्छी चीजों के लायक हूं…मैं शक्तिशाली हूं और खुद को स्वीकार करती हूं…यह सब बहुत जल्द सही हो जाएगा…मैं मजबूत हूं और.

अपने सपनों और लक्ष्यों को हासिल कर सकती हूं, मैं इसे कर सकती हूं’। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की एक अदालत में दायर याचिका में जबरन वसूली मामले में दर्ज आरोपपत्र में अभिनेत्री का भी नाम लिया गया है। सुकेश को दिल्ली पुलिस ने अदिति सिंह और फार्मास्युटिकल कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह से.

 

कथित तौर पर 215 करोड़ रुपये की उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने इस बात का भी खुलासा किया था कि सुकेश ने जैकलीन को लाखों के बेशकीमती उपहार दिए थे। वहीं जैक्लीन ने पिछले साल दर्ज किए गए अपने बयान में कहा था कि सुकेश ने उन्हें गुच्ची और चैनल का डिजाइनर बैग्स कपड़े और बेशकीमती कंगन भी दिया था।

 

जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक जैकलीन जानती थीं कि ये सभी गिफ्ट जबरन वसूली वाले पैसों के खरीदे गए हैं। इस मामले में अब तक सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल समेत कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *