कन्नौज में घर के बाहर सो रहे किसान की गला रेत कर हत्या
21 Aug
के० एस० टी०,कन्नौज संवाददाता।जलालपुर ठकुरन गांव में घर के बाहर सो रहे किसान की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। सो रहे अधेड़ की रात दो बजे धारदार हथियार से गदर्न काट हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। देर रात हुई निर्मम हत्या से गांव में दहशत का माहौल है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर ठकुरन गांव में निर्मम हत्या का यह पूरा मामला है। यहां के 48 वर्षीय कैलाश घर के बाहर सो रहे थे। रात करीब दो बजे स्वजन को कैलाश के चीखने की आवाज सुनायी दी। चीख सुन जब परिजन बाहर आये तो गर्दन कटे खून से लथपथ कैलाश जमीन पर पड़े तड़प रहे थे।
ग्रामीण ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। कैलाश की नब्ज चलती देख आनन फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने देर रात हुई इस निर्मम हत्या की पड़ताल शुरू कर दी है।
कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र पाल सिंह ने बताया शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।