आजमगढ़ में राजकीय नलकूप ने भी छोड़ा साथ

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। विकास खंड सठियांव के लोहरा ग्राम पंचायत में स्थापित राजकीय नलकूप लगभग एक माह से तजकनीकी खराबी के चलते पानी देना बंद कर दिया। इससे जुड़े किसान खरीफ की मुख्य फसल धान की सिंचाई को लेकर परेशान हैं।

विकास खंड क्षेत्र सठियांव के लोहरा गांव में फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए एक राजकीय नलकूप स्थापना वर्षों पहले की गई थी, लेकिन रखरखाव के अभाव में पानी देना बंद कर दिया। इससे खेतों की सिंचाई प्रभावित हो गई है। धान की रोपाई तो किसी तरह से पूरी कर ली गई है,

लेकिन अब सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है। कारण कि इंद्र देवता भी नाराज चल रहे हैं। राजकीय नलकूप एक सहारा बचा था, लेकिन उसके भी खराब होने से संकट खड़ा हो गया है। अधिशासी अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि पानी का लेवल नीचे चला गया है। वहीं अबू आसिम, संतोष, राकेश, राहुल का कहना है कि समस्या का समाधान विभाग को समय से करना चाहिए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *