के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। जाजमऊ के एबीए कंपाउंड निवासी काल सेंटर संचालक 36 वर्षीय फारुख अहमद को गोली मारकर साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिए गए। पत्नी शमा परवीन ने बताया कि अपने साले के घर गंगा पार गए थे, वहां से बीसी के रुपये लेकर लौट रहे थे।
उनका आरोप है कि उनकी बहन के लड़का उमर अहमद ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गोली मार दी और रुपये लूट कर भाग गए। घटना के बाद स्वजन ने उन्हें तुलसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।