के० एस० टी०,देहरादून संवाददाता। देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में एक साथ एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया है। मृतकों में आरोपित की मां, पत्नी और तीन बेटियां शामिल हैं। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ की जा रही है। सभी के शव पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेजे गए हैं।
घटना के बाद से डोईवाला में हड़कंप-: आरोपित ने अपनी मां, पत्नी और तीन बच्चों को गला काटकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद से डोईवाला में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। डीआइजी गढ़वाल करण सिंह नगर नगन्याल घटनास्थल पर पहुंचे।
आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू-: एसएसपी दलीप सिंह कुंवर और एसपी देहात कमलेश उपाध्याय मौके पर पहुंचीं। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पूजा पाठ करने के बाद आरोपित ने परिवार के एक-एक सदस्य को मौत के घाट उतारा। वहीं आरोपित की एक बेटी अपनी बुआ के यहां गई थी, जो सुरक्षित है।
मां दिमागी तौर पर अस्वस्थ, बेटी दिव्यांग-: आरोपित महेश कुमार उम्र 47 वर्ष पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतर्रा जिला बांदा उत्तर प्रदेश रानीपोखरी देहरादून के नागघेर में रहता है। यहां उसने काफी समय पहले अपना मकान बना लिया था।