कानपुर में जीएमसी थाने को जल्द मिलेगा नया भवन

के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। रेलवे सुरक्षा बल (आर पीएफ) के जीएमसी (कानपुर गुड्स मार्शलिंग) थाने को जल्द ही नया भवन मिल जाएगा। इससे गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन, यार्ड, अलग-अलग साइडिंग, ट्रेनों की देखरेख व यात्रियों की सुरक्षा में बेहतरी आएगी। अंग्रेजों के समय के निर्मित पुराने भवन की छत जर्जर होने के कारण पास स्थित इमारत को पांच लाख रुपये खर्च कर ठीक कराया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म फिलहाल संचालित हैं, लेकिन इन्हें बढ़ाकर 10 किया जाना है। यहां से कानपुर नगर, बुंदेलखंड, झांसी और दिल्ली के साथ आसपास जिलों के 15 से 20 हजार यात्री प्रतिदिन आते-जाते हैं, जबकि अन्य गुजरने वाली ट्रेनों पर इनकी संख्या डेढ़ लाख से ऊपर रहती है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है। आरपीएफ के जीएमसी थाने की.

प्रभारी निरीक्षक सुरुचि शर्मा ने बीते दिनों नए भवन में शिफ्टिंग को लेकर काम शुरू कराया था। अगले माह तक नए भवन से काम होने लगेगा। इससे महिला कर्मियों के लिए शौचालय, लोगों के बैठने, पेयजल की सुविधा मिलेगी। साथ ही छत से पानी टपकने व फाइलें भीगने की समस्या खत्म होगी।

 

 

थाने में कर्मचारी-: आरपीएफ स्टाफ 93, निरीक्षक 01, उप निरीक्षक 03, सहायक उप निरीक्षक 06, सिपाही 83, महिला कर्मी 12,

खास बातें-: 12 राजधानी एक्सप्रेस में से प्रत्येक में चार-चार आरपीएफ जवान गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से ही स्काट करते हुए कानपुर से दिल्ली और मुगलसराय तक जाते हैं।, 01 कोरोना काल में तैयार की गई आइसोलेशन कोच वाली ट्रेन यहीं पर खड़ी है।, 22 रेलवे ट्रैक इस स्टेशन से गुजरे हैं।

जर्जर थाना भवन की जानकारी रेलवे को देकर नई इमारत में काम कराया गया है। शौचालय, बैठने के इंतजाम समेत अन्य बेहतरी से आरपीएफ कर्मियों, आने-जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।- सुरुचि शर्मा, आरपीएफ के जीएमसी थाने की प्रभारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *