चादर में लिपटी अचेत किशोरी बरामद, दुष्‍कर्म की आशंका

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। दाउदपुर गांव के पास सुबह संदिग्‍ध हाल में एक किशोरी चादर में लिपटी मिलने के बाद आनन फानन उसे प्राथमिक उपचार के बाद अजमतगढ़ अस्पताल से रेफर कर दिया गया है। गंभीर हालत में मिलने की वजह से दुष्‍कर्म की संभावना जताते हुए घटना के कारणों की तलाश में जीयनपुर पुलिस जुट गई है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर गांव के पास शुक्रवार की.

भोर में पोखरे के किनारे चादर में लिपटी अचेत किशोरी को देख टहलने के लिए निकले ग्रामीण सन्न रह गए। सूचना पुलिस तक पहुंची तो वह कारणों की तलाश में जुट गई, लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं हो सका। किशोरी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजमतगढ़ ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बीच-बीच में कुछ देर के लिए होश आने पर वह केवल इतना ही.

बता पा रही थी कि दो-तीन लोग उसे उठा ले गए थे। दाउदपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी की दो बेटियां थीं। कोई लड़का नहीं होने से उनकी बड़ी बेटी अपनी तीन बेटियों लड़कियों और एक लड़के के साथ रहती है। गुरुवार को भोजन के बाद किशोरी मड़ई में सो रही थी। भोर में घर से 50 मीटर की दूरी पर स्थित पोखरे के किनारे पड़ी हुई थी। टहलने निकले लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में चादर में लिपटा हुआ देखा तो शोर मचाया।

शोर सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और भीड़ जुट गई। उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजमतगढ़ में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंचे कोतवाल यादवेंद्र पांडेय जांच में जुटे हैं। किशोरी को चादर में मुंह बांधकर पोखरे के किनारे किसने और क्यों फेंका, इसके सही कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, कोतवाल ने बताया कि किशोरी के बताने के आधार पर फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा लिखा जाएगा। उसके आगे की कार्रवाई मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *