चलती कार में गानों के साथ असलहा लहराते हिस्ट्रीशीटर का वीडियो हुआ वायरल
25 Sep
के० एस० टी०,कानपुर संवाददाता।कल्याणपुर में कार में साथियों के साथ बैठकर कानपुर की सड़कों को रौंदता हुआ कल्याणपुर के हिस्ट्रीशीटर का असलाहा लहराते हुए वीडियो रविवार सुबह इंटरनेट मीडिया में प्रचलित हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अपने साथियों के.
साथ कार के अंदर बैठा कल्याणपुर का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर कपिल त्रिपाठी गाना गुनगुनाते चलती कार में रिवाल्वर लहराते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान आगे सीट पर बैठे युवक ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना उसे प्रचलित कर दिया। हालाकी कानपुर स्टार टाइम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो में दिख रहे हिस्ट्रीशीटर कपिल त्रिपाठी व अमन ठाकुर पर लूट, छिनैती, मारपीट, जानलेवा हमले समेत कई अपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं। कल्याणपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि अभी ऐसा कोई वीडियो संज्ञान में नहीं आया है। वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।