Skip to content● तेज मुसलाधार बारिश ने खत्म की गर्म आहट
● सड़को में शुरू हुई जिंदगी
● कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों को फिर करनी पड़ेगी मश्शकत
के० एस० टी०, कानपुर संवाददाता। लॉक डाउन में मिली राहत भरी छूट में आज मौसम ने फिर एक बार करवट बदल कर मिजाज ही बदल दिया भीसड़ तपिस में कभी मूसला धार तो कभी रिम झिम बारिश ने माहौल को वाकई तरो ताजा कर दिया।
मई की 13 तारिक होने के बावजूद मानसून ऐसा करवट बदलेगा जिसके विषय में मौसम वैज्ञानिक अनुमान तो लगा रहे थे।
किन्तु उन्हें यह आभास नही था कि आंधी की बजाये पानी से ही शहर को राहत मिल जाएगी जिसका लुप्त लॉक डाउन के बावजूद शहर वासियों ने खूब जमकर उठाया कोई चन्द्र दूरी पर रेसिंग में निकला तो बच्चों ने बरसात का पूरा लुप्त उठाया।
हालाकि इस बदले मौसम में नगर निगम की नाले नालियों से डस्टिंग निकालने की योजनाओं में पानी फिर गया है।
तमाम इलाको में नाले नालियों से डस्ट निकाल कर बाहर उठवाने की योजना बनाई गई थी। जो कि नालियों में बह गई। इसके लिए समूचे नगर निगम के कार्मियो को फिर मश्शकत करनी पड़ेगी।