डॉक्टर बनते-बनते अभिनेत्री बन गईं सौंदर्या

लमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रो वर्शियल शो ‘बिग बॉस’ के 16वें सीजन की प्रीमियर नाइट का एपिसोड शुरू हो चुका है। जैसे-जैसे इस ग्रैंड प्रीमियर में कंटे स्टेंट्स के नाम के पत्ते खुल रहे हैं, वैसे-वैसे दर्शकों की एक्सा इटमेंट बढ़ती जा रही है। दरअसल, शो के फैंस को यह जानने की बहुत उत्सुकता है कि इस बार ‘बिग बॉस 16’ के घर में कौन-कौन से सितारे हिस्सा लेने वाले हैं। कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर लगातार अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं और इन्हीं नामों में से एक नाम ग्लैमर गर्ल कही जाने वाली सौंदर्या शर्मा का भी है।

दरअसल, मेकर्स ने प्रीमियर नाइट से कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक प्रोमो वीडियो साझा किया था, जिसमें मास्क पहने एक मिस्ट्री गर्ल डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो को देखने के बाद से ही दर्शक दावा कर रहे थे कि यह सौंदर्या शर्मा है। खैर यह तो आज साफ हो जाएगा कि ग्लैम गर्ल बीबी हाउस में कैद होंगी या नहीं लेकिन उससे पहले जानते हैं कि आखिर यह खूबसूरत बाला है कौन सौंदर्या शर्मा सिनेमा जगत का एक जाना पहचाना नाम हैं। वह एक अभिनेत्री और मॉडल हैं, जिन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है।

 

 

वह एक्टिंग की इस दुनिया में काफी समय से एक्टिव हैं, लेकिन उन्हें वह पहचान नहीं मिली जिसकी वह हकदार थीं। देश की राजधानी नई दिल्ली में पली बढ़ी सौंदर्या ने डेंटल स्टडीज में बैचलर किया है। एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत करने से पहले वह दिल्ली के कई हॉस्पिटल्स में काम कर चुकी हैं। लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, इसी वजह से सौंदर्या डॉक्टर बनते-बनते अभिनय जगत में ऑडिशन देने माया नगरी मुंबई चली गईं। मुंबई आकर ज्यादातर लोगों की तरह सौंदर्या को लगा कि उन्हें एक्टिंग में करियर बनाना है।

इतना एहसास होने के बाद सौंदर्या मुंबई की ही होकर रह गईं। सोचने समझने और डिसाइड करने के बाद सौंदर्या ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। अभिनेत्री होने के साथ-साथ सौंदर्या एक क्लासिकल वोकेलिस्ट भी हैं। मॉडल और अभिनेत्री के रूप में अपने को स्थापित करने वाली सौंदर्या को गिटार बजाना और थिएटर में काम करना भी बेहद पसंद है। इतना ही नहीं सौंर्दया कार रेसिंग का भी शौक रखती हैं। एक्टिंग सीखने के बाद सौंदर्या ने ओटीटी की प्रचलित वेब सीरीज ‘रक्तांचल’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

इस सीरीज में उन्होंने रोली का किरदार निभाया था। इसके अलावा सौंदर्या ने फिल्म ‘रांची डायरीज’ में भी लीड रोल निभाया था। अपनी अदाकारी के लिए सौंदर्या को बेस्ट डेब्यूटेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि सौंदर्या ने हॉलीवुड फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ के लिए भी ऑडिशन दिया था। सिनेमा जगत में काम करने वाली सौंदर्या का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम ‘मस्टर्ड एंड रेड’ है। कई रैंप शोज में अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेर चुकी सौंदर्या इंस्टाग्राम क्वीन भी हैं। सोशल मीडिया पर.

उनको फॉलो करने वालों की संख्या 5.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जिन्हें अभिनेत्री अपनी ग्लैमर अदाएं आए दिन दिखाती रहती हैं। बहुत ही कम लोगों को पता होगा सौंदर्या भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ भी काम कर चुकी हैं। वह उनके साथ ‘तुमसा कोई प्यारा’ के रीमिक्स वर्जन में नजर आई थीं। अगर सौंदर्या बिग बॉस के घर में बंद होती हैं, तो यकीनन वह शो में ग्लैमर का तड़का लगाती दिखाई देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *